सूक्ष्म, लघु एवम मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने कहा है कि केन्द्र सरकार के बजट 2025-26 में एमएसएमई क्षेत्र के लिये किये गये प्रावधानों से नई क्रांति आयेगी। उन्होंने समावेशी तथा विकासमूलक बजट के लिये केन्द्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की सराहना की। शनिवार को संसद में पेश वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में एमएसएमई क्षेत्र को देश के डेवलपमेंट के इंजन के रूप में माना है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकासमूलक चिंतन के अनुरूप है। बजट में केन्द्र सरकार ने एमएसएमई के क्षेत्र में कई नए अवसरों को समाहित किया है। मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि मैं, मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार मानता हूँ।

 

 राजेश बैन/बीके इंजी नरेश बाथम

न्यूज़ सोर्स : mpinfo/mp1news Bhopal