नई दिल्ली । कर्नाटक के मुख्यमंत्री 20 मई को बेंगलुरु में शपथ लेंगे।शपथ ग्रहण समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। कर्नाटक कांग्रेस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी को आमंत्रित किया है। इसके साथ ही विपक्षी एकता को मजबूती देने के लिए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सुखविंदर सिंह सुक्खू,भूपेश बघेल, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, नीतीश कुमार, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव इत्यादि प्रादेशिक नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।  
 20 मई को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में, कांग्रेस विपक्षी एकता का संदेश सारे देश को देना चाहती है। इस आयोजन में अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है,कि आम आदमी पार्टी को आमंत्रित किया गया है,या नहीं। इसी तरह कहा जा रहा है जनता दल एस को भी आमंत्रण भेजने की बात कही जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कर्नाटक में डीके शिवकुमार और सिद्धू रमैया के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर पिछले 3 दिनों से जो अटकलें चल रही थी। कांग्रेस नेतृत्व ने उसे सुलझा लिया है। कर्नाटक का शपथ ग्रहण समारोह देश को नई दिशा और दशा देगा। ऐसा राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है।