मप्र-भोपाल/ ब्रह्माकुमारी संस्थान सुख शांति भवन पूजा कॉलोनी नीलबड़ भोपाल में संस्थान की संचालिका बी.के. नीता दीदी द्वारा पत्रकार वार्ता
सुख शांति भवन, मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर यह मध्य प्रदेश की हृदय स्थली, झीलों की नगरी राजधानी भोपाल में स्थित ब्रह्मा कुमारीज का सबसे बड़ा स्थानीय सेवा केंद्र है, जोकि 21000 वर्ग फिट भूमि पर बना हुआ है। प्रकृति का सानिध्य एवं यहां का स्वच्छ वातावरण इस स्थान का मुख्य आकर्षण है। यह भवन पूर्ण रूप से इको फ्रेंडली है, इसमें विशेष रुप से वर्षा जल संचयन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं सोलार पावर प्लांट उपस्थित है। साथ ही यहां फायर सेफ्टी सिस्टम एवं पावर बैकअप सुविधा भी उपलब्ध है जिससे सभी कार्यक्रम निर्बाध रूप से संचालित होते हैं। यहां का वातावरण इतना पवित्र एवं आध्यात्मिक शक्तियों से भरपूर है कि कैंपस के अंदर प्रवेश करते ही हर व्यक्ति अपना दुख दर्द एवं चिंताओं को भूल जाता है एवं ऐसा अनुभव करता है जैसे कि एक अलग दुनिया में प्रवेश कर गए हो। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सुख शांति भवन की संचालिका नीता दीदी ने पत्रकारों को कार्यक्रम की विधिवत जानकारी प्रदान की। भारत के मध्य प्रांत का किसी भी आध्यात्मिक संस्थान में बना हुआ यह सबसे पहला विशाल रूफटॉप ऑडिटोरियम है।इसमें एक साथ 750 लोग बैठ कर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कर सकते हैं। इसमें लाइट एवं साउंड का एकत्रित परिणाम एक अनूठा अनुभव कराता है। नीलबड़ स्थित ब्रह्मा कुमारीज के सुख शांति भवन मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर में विशेष आंध्र प्रदेश के आर्किटेक्ट द्वारा बनाया गया यह विशालकाय अनुभूति सभागार 5000 वर्ग फीट में फैला हुआ है यथा नाम तथा गुण की कहावत को सार्थक करने वाला यह ऑडिटोरियम प्रवेश करते ही सभी को सुख शांति की अनुभूति कराता है वर्तमान समय के शांत माहौल एवं तनावपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए भोपाल के जन-जन की सेवा हेतु यह सभागार निश्चित रूप से एक मील का पत्थर साबित होगा। ना केवल भोपाल लेकिन देश तथा विदेश की भी सेवाएं इसके द्वारा होंगी ऐसा हम सभी को पूर्ण विश्वास है यह कहना था लंदन से पधारी हुई ब्रह्मा कुमारीज जसवंती दीदी का, जिन्होंने ब्रह्मा कुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी जानकी जी के साक्षात मार्गदर्शन में अध्यात्मिकता की पढ़ाई पढ़ी है। सुख-शांति भवन की संचालिका बीके नीता दीदी ने कहा कि शायद इसलिए इस सभागार के उद्घाटन के लिए भारत ही नहीं अपितु विदेशों से भी मेहमान आना शुरू हो गए हैं। इसमें लंदन से ब्रह्मा कुमारीज की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका , संस्थान के विदेश स्थित शाखाओं की समन्वयक एवं विश्व स्तरीय वृक्षारोपण अभियान कल्पतरुह की निर्देशिका परम श्रद्धेय राजयोगिनी जयंती दीदी, दिल्ली से संस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव आदरणीय राजयोगी बृजमोहन भाई जी, मुख्यालय माउंट आबू से ब्रह्मा कुमारीज कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय भाई जी, प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी, मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर श्री गिरीश गौतम जी तथा देश विदेश से अनेक मेहमान पधार रहे हैं। इसके अंतर्गत तीन कार्यक्रम होने वाले हैं। रविवार दिनांक 16 अक्टूबर सुबह 10:00 से 1:00 के बीच में सभागार का भव्य उद्घाटन समारोह, रविवार शाम को सायं 5:00 से 8:00 के बीच मैं "दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह" तथा सोमवार दिनांक 17 अक्टूबर सुबह 10 से 1:00 के बीच में "श्रीमद भगवत गीता पर आधारित कार्यक्रम" "गीता वृतांत की पुनरावृति हो रही है" का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण आदरणीय जयंती दीदी जी के द्वारा गहन शांति अनुभूति, माननीय मुख्यमंत्री महोदय का उद्बोधन, लोकप्रिय कलाकारों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम, वरिष्ठ राजयोगी भाई बहनों की प्रेरणाएं तथा कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्मा भोजन यह रहेंगे। रविवार शाम को सायं 5:00 से 8:00 के बीच मैं "दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह"बी के डॉक्टर देवयानी, बी के डॉक्टर प्रियंका, बीके नर्सिंग ऑफिसर सुनीता, स्टाफ नर्स बीके ममता, यह वह 4 बाल ब्रह्मचारिणी बहने हैं जिनका दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह किया जा रहा है।