2 जनवरी ''मेरा मध्य प्रदेश व्यसनमुक्त मध्य प्रदेश'' अभियान का भव्य शुभारंभ,सुख शांति भवन नीलबड़ में आयोजित प्रेस वार्ता:डॉक्टर सचिन परब
आज के आधुनिक दौर में बढ़ते हुए तनाव से मुक्त होने के लिए व्यक्ति व्यसनों का सहारा लेता है। और कुछ समय के बाद उन व्यसनों की वजह से ही उसके परिवार में तनाव उत्पन्न होने लगता है। व्यसन एक सामाजिक बीमारी है जिससे कई परिवार बुरी तरह से प्रभावित हो जाते हैं। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में सिखलाये जाने वाले राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से व्यक्ति अपने आप व्यसन मुक्त होने लगता है। उसके आंतरिक व्यक्तित्व का विकास होने लगता है। उसके अंदर एक सुंदर सकारात्मक परिवर्तन आने लगता है। उसका पूरा जीवन ही बदल जाता है। इसके ऊपर हमने अनुसंधान भी किया है। तंबाकू तथा अल्कोहल के दुष्परिणामों से बचने के लिए और अपनी युवा पीढ़ी को बचाने के लिए हम यह अभियान मध्यप्रदेश में शुरू करने जा रहे हैं। इसके पूर्व महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश आदि स्थानों पर हम इस अभियान को सुचारू रूप से शुरू कर चुके हैं। जो लोग व्यसन छोड़ना चाहते हैं तथा हमारी युवा पीढ़ी व्यसनों से मुक्त रहे, उनके लिए हम यह अभियान चला रहे हैं। यह कहना था मुंबई से पधारे डॉक्टर सचिन परब जी का जो "मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत" अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक भी है और व्यसन मुक्ति के क्षेत्र में अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। ब्रह्मा कुमारीज़ सुख शांति भवन, नीलबड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में आप पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
इसी के तहत मेरा भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत " मेरा मध्य प्रदेश व्यसनमुक्त मध्य प्रदेश " अभियान का भव्य शुभारंभ ब्रह्माकुमारीज़ भोपाल एवं मेडिकल विंग (राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार दिनांक 2 जनवरी के दिन ब्रह्माकुमारीज़ सुख शांति भवन, नीलबड़ के अनुभूति सभागार में प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू से मेडिकल विंग के सचिव तथा एवर हेल्थी हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर बनारसीलाल शाह जी, ग्वालियर से यूरोलॉजिस्ट एवं ट्रांसप्लांट सर्जन तथा आईएमए के सेक्रेटरी डॉ ब्रजेश सिंघल जी, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रतीक हजेला जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त जानकारी ब्रह्माकुमारीज़, सुख शांति भवन की डायरेक्टर बीके नीता दीदी ने दी।