भोपाल ।  प्रदेश के संविदा व स्थायी कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल ने 11 मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात की है। ये नियमित नहीं करने से नाराज हैं। इन्होंने मंत्रियों से खाली पदों पर नियमित करने की मांग की है। यह मुलाकात मप्र कर्मचारी मंच व संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने की है। मंत्रियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

55 हजार स्थायीकर्मी, दैवेभो को नियमित करें

कर्मचारी मंच के अध्यक्ष अशोक पांडे ने ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, कृषि मंत्री कमल पटेल, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को ज्ञापन सौंपे हैं। पांडे ने कहा कि 45 हजार स्थायी कर्मी व 10 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा-उषा कार्यकर्ता भी कार्यरत हैं। इनके पास अनुभव भी पांच वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक का है। ऐसे में इन्हें ही खाली पदों पर नियमित नियुक्ति दी जाए। कर्मचारी मंच ने सभी सांसदों व मंत्रियों को चरणबद्ध ज्ञापन सौंप रहा है।

संविदाकर्मियों ने कहा, खाली पदों पर नियमित करें

संविदा कर्मी खाली पदों पर उन्हें नियमित करने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने शुक्रवार इसको लेकर मप्र शहरी ग्रामीण असंगठित कर्मकार मंडल के अध्यक्ष एवं व कैबिनेट दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत व राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष व राज्यमत्री दर्जा प्राप्त रमेशचंद्र शर्मा से मुलाकात की है। उनके सामने मांग रखी है और बताया कि 93 हजार पद खाली है। इन पदों पर विधिवत तरीके से भर्ती किए गए 72 हजार कर्मचारियों को नियमित किया जाए। बचे पदों पर नियमित भर्ती की जाए।