दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल बढ़ सकती है। रेलवे ने आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान के कारण कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर -कोचुवेली एक्सप्रेस तीन दिसंबर को निरस्त कर दी गई है। इसी तरह 12512 कोचुवेली से गोरखपुर को छह दिसंबर को संचालित नहीं किया जाएगा। ट्रेन नंबर 16093 चेन्नई -लखनऊ एक्सप्रेस पांच दिसंबर को रद्द रहेगी। जबकि 16094 लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस सात दिसंबर को नहीं जाएगी।

कोहरे से ट्रेन निरस्त

रेलवे ने कोहरे के कारण नंबर 15026 आनंद विहार मऊ एक्सप्रसे को 8, 15, 22, 29 दिसंबर, 5, 12, 19, 26 जनवरी, 2, 9, 16, 23 फरवरी व एक मार्च को निरस्त कर दिया है।

विमान सेवाएं प्रभावित

कोहरे के कारण विमान सेवाओं पर लगातार असर पड़ रहा है। शनिवार को लखनऊ दिल्ली की रात 8:10 बजे की उड़ान 58 मिनट देरी से रवाना हुई। इसी तरह इंडिगो की दोपहर 3:10 बजे का विमान 35 मिनट, दोपहर 1:30 का विमान 2:30 घंटे, दिल्ली-लखनऊ का शाम 7:30 बजे का एयर इंडिया का विमान 40 मिनट, इंडिगो का शाम 6:16 बजे का विमान 46 मिनट लखनऊ-मुंबई का शाम 6:28 बजे का इंडिगो का विमान दो घंटे, दोपहर 2:52 बजे का विमान 1:20 घंटे, रात 12:34 बजे का विमान 2:30 घंटे उड़ान भर सका।

वहीं 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल 11 घंटे, 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल आठ घंटे, 04489 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली स्पेशल 14 घंटे, 01675 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार स्पेशल 10 घंटे, 01431 पुणे-गोरखपुर स्पेशल पांच घंटे, 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल आठ घंटे, 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस 12 घंटे, 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस सवा 11 घंटे, 19616 कामाख्या-उदयपुर कविगुरु एक्सप्रेस 14 घंटे, 12327 हावडा देहरादून उपासना एक्सप्रेस 14 घंटे, 12370 कुंभ एक्सप्रेस पौने सात घंटे, 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे लेट हुई।

स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

रेलवे कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 05624 स्पेशल कामाख्या से चार दिसंबर को रात 11 बजे चलकर पांच की रात तीन बजे लखनऊ होते हुए छह दिसंबर दोपहर 12 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन 05623 स्पेशल नई दिल्ली से छह दिसंबर को दोपहर 3:10 बजे चलकर रात 11:35 बजे लखनऊ हाेते हुए कामाख्या जाएगी।