भोपाल-मप्र/ राजयोगिनी अवधेश दीदी जी ने बीके आशीष भाई को अंतरराष्ट्रीय आइकन पुरस्कार से किया सम्मानित

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग भवन क्षेत्रीय कार्यालय में परम राजयोगिनी तेजस्वी ज्ञान रत्नों की धनी अवधेश दीदी जी ने आशीष भाई को अंतरराष्ट्रीय आइकन पुरस्कार से सम्मानित किया। हलचल भरी नगरी भोपाल में करुणा और परिवर्तन का प्रतीक ब्रह्माकुमार आशीष भाई ।सामाजिक कल्याण और सामुदायिक संवर्धन के लिए एक दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ आशीष ने अपना जीवन हाशिए पर रहने वाले लोगों के उत्थान और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित किया है। अपनी पहल और अथक प्रयासों के माध्यम से उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से लेकर पर्यावरण स्थिरता तक विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली बदलाव को उत्प्रेरित किया है। उनकी परोपकारी भावना और दूरदर्शी नेतृत्व ने न केवल अनगिनत जीवन को बदल दिया है बल्कि सकारात्मकता और आशा के तरंग प्रभाव को भी प्रेरित किया है। ब्रह्माकुमार आशीष भाई निस्वार्थ सेवा के साथ का प्रतीक है और एक सच्चे अंतर्राष्ट्रीय आइकन के रूप में खड़ा है, जो सहानुभूति, लचीलापन और मानवता की बेहतरी के लिए दृढ़ समर्पण के मूल्यों को दर्शाता है।
उन्हें अंतर्राष्ट्रीय आइकन पुरस्कार 2024 से सम्मानित करते हुए, हम उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों कि जश्र मनाते हैं और एक उज्जवल,अधिक न्याय संगत दुनिया के लिए उनकी चल रही खोज की घोषणा करते हैं।
ग्वालियर से ब्रह्माकुमार सतनाम भाई, ब्रह्माकुमार झब्बू भाई,ब्रह्माकुमार धर्मेन्द्र भाई, ब्रह्माकुमार सनातन भाई,ब्रह्माकुमार राठौर भाई, ब्रह्माकुमार महेंद्र भाई, ब्रह्माकुमार राजू भाई, ब्रह्माकुमारी आकृति बहन जी, ब्रह्माकुमारी पारस दीदी,ब्रह्माकुमारी मोनिका बहन जी, ब्रह्माकुमारी विमला दीदी जी, ब्रह्माकुमारी ममता बहन जी, ब्रह्माकुमारी कैलाश दीदी जी, दादी मां आदि उपस्थित रहें। बीके इंजी नरेश बाथम