भारत को अब एशिया कप 2022 में सुपर फोर में तीन मैच खेलने हैं जो काफी अहम है और ऐसे में जडेजा का बाहर होना टीम के लिए झटका है। हालांकि उनकी जगह टीम में स्पिन आलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने घुटने की चोट की वजह से एशिया कप 2022 से बाहर हो गए। महज दो मैच खेलने के बाद इस खिलाड़ी का टीम से बाहर होना भारत के लिए कहीं से भी अच्छा नहीं है। रवींद्र जडेजा टीम में जो संतुलन लेकर आते हैं वो कमाल का है और उनकी जगह भर पाना मुश्किल होता है। भारत को अब एशिया कप 2022 में सुपर फोर में तीन मैच खेलने हैं जो काफी अहम है और ऐसे में जडेजा का बाहर होना टीम के लिए झटका है। हालांकि उनकी जगह टीम में स्पिन आलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। रवींद्र जडेजा पिछले कुछ वक्त से अपनी इंजरी की वजह से लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि आखिर वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से लेकर अब तक कितनी बार टीम इंडिया के अंदर-बाहर हुए हैं।