मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और पूर्वी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम के बारे में भी बताया है। उधर तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र और हिमाचल में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है।दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, इसके चलते दिल्लीवासियों को उमस भरा मौसम महसूस होगा। वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी के निचले स्तर पर रहने की उम्मीद है। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है।