मंत्री सुश्री ठाकुर ने देशवासीयों और प्रदेशवासीयों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
26 January भारत के संविधान के लिए काफी खास है, क्योंकि 1949 में 26 जनवरी के दिन ही भारत का संविधान तैयार हुआ था और पूरे भारत देश में लागू हुआ था।
यही कारण है, कि हर वर्ष भारत में 26 जनवरी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और देश का तिरंगा झंडा फहराया जाता है।
मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि यह दिवस सभी से अपेक्षा करता है कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्य के प्रति भी सजग और सचेत रहें। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मंत्री सुश्री ठाकुर ने आग्रह किया कि देश के महान देशभक्त और क्रांतिकारियों की निस्वार्थ देशभक्ति की भावना से प्रेरणा लेकर सभी प्रदेशवासी अपने कार्य को मेहनत, लगन और ईमानदारी से करें। यही हमारे राष्ट्र के प्रति सच्ची देशभक्ति होगी। MP1NEWS BHOPAL