लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने देशवासीयों और प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि 26 January भारत के संविधान के लिए काफी खास है, क्योंकि 1949 में 26 जनवरी के दिन ही भारत का संविधान तैयार हुआ था और पूरे भारत देश में लागू हुआ था।यही कारण है, कि हर वर्ष भारत में 26 जनवरी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और देश का तिरंगा झंडा फहराया जाता है।मंत्री गोपाल भार्गव ने  कहा कि सशक्त लोकतंत्र की अवधारणा को साकार बनाने का मूल मंत्र आत्म-निर्भर देश और प्रदेश है। मध्यप्रदेश में सशक्त अधोसंरचना विकास के माध्यम से आत्म-निर्भरता का रोडमैप तैयार किया गया है, इसमें प्रत्येक प्रदेशवासी की भागीदारी आवश्यक है। आप सब के सहयोग और समर्थन से मध्यप्रदेश आत्म-निर्भरता के लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त करेगा। एक बार पुनः आप सभी को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।mp1news Bhopal