जल संसाधन एवं मत्स्योद्योग मंत्री सिलावट ने देशवासीयों और प्रदेशवासियों को दी 74वें गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ
जलसंसाधन एवं मत्स्योद्योग मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रदेश के नागरिकों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। 26 January भारत के संविधान के लिए काफी खास है, क्योंकि 1949 में 26 जनवरी के दिन ही भारत का संविधान तैयार हुआ था और पूरे भारत देश में लागू हुआ था।यही कारण है, कि हर वर्ष भारत में 26 जनवरी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और देश का तिरंगा झंडा फहराया जाता है। मंत्री सिलावट ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के हर क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "आत्म-निर्भर भारत" के संकल्प को पूरा करने की अपील की है।मंत्री सिलावट ने कहा कि हम सब मिल कर अनवरत रूप से कार्य करेंगे और भारत को शक्तिशाली और वैभवशाली बनाते हुए पुन: विश्वगुरू के स्थान पर पहुँचायेंगे उन्होंने कहा कि हर नागरिक आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में अपना योगदान दे। mp1news Bhopal