गृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि-विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने देशवासीयों और प्रदेशवासियों को दी गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ
गृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि-विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने 74वें गणतंत्र दिवस की सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
26 January भारत के संविधान के लिए काफी खास है, क्योंकि 1949 में 26 जनवरी के दिन ही भारत का संविधान तैयार हुआ था और पूरे भारत देश में लागू हुआ था।
यही कारण है, कि हर वर्ष भारत में 26 जनवरी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और देश का तिरंगा झंडा फहराया जाता है।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि क्रांतिकारियों के बलिदान और स्वतंत्रता सेनानियों के अनवरत किये गये अथक प्रयासों से प्राप्त हुई आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये उनके जीवन से प्रेरणा लें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा राष्ट्र विकास की नित नई ऊँचाइयों को स्पर्श करे और उसमें हम भी अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें।
आइये इसी संकल्प के साथ हम सभी गणतंत्र दिवस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएँ और 74वें गणतंत्र दिवस को अविस्मरणीय बनाएँ। mp1news Bhopal