विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सखलेचा ने देशवासीयों और प्रदेशवासियों को दी 74वें गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ।
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने देशवासीयों और प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएँ और बधाई दी है। मंत्री सखलेचा ने कहा कि 26 January भारत के संविधान के लिए काफी खास है, क्योंकि 1949 में 26 जनवरी के दिन ही भारत का संविधान तैयार हुआ था और पूरे भारत देश में लागू हुआ था।यही कारण है, कि हर वर्ष भारत में 26 जनवरी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और देश का तिरंगा झंडा फहराया जाता है। मंत्री सखलेचा ने कहा कि मध्यप्रदेश अपने संसाधनों,युवाओं और नव उद्यमियों के समन्वित प्रयासों से देश में अग्रणी राज्य होगा।
मंत्री सखलेचा ने कहा कि पिछले दिनों हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और विज्ञान महोत्सव ने अमृत काल के लक्ष्य की दिशा में हमें आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिमाह रोजगार दिवस का आयोजन कर लाखों युवाओं को रोजगार से जोड़ रही है। उन्होंने नागरिकों का आहवान किया कि वे अपने नागरिक कर्त्तव्यों का भी पालन करें। mp1news Bhopal