भोपाल । मौजूदा वित्तीय सत्र का पहला अनुपूरक बजट प्रस्ताव बुधवार को विधानसभा सत्र में पेश किया गया। इसके तहत 9784.95 करोड़ का बजट प्रावधान किया है। इसमें सबसे ज्यादा राशि लोक निर्माण विभाग यानि पीडब्लूडी के लिए प्रस्तावित है जिसे बरसात से बर्बाद हुई सड़कें सुधारने के लिए बड़ी धनराशि चाहिए. अब इस पर विधानसभा में चर्चा होगी। इसके बाद इसे पारित किया जाएगा। अनुपूरक बजट में कृषि सड़क, बिजली पेयजल पोषण सहित अन्य अधोसंरचना से संबंधित विभागों के लिए ज्यादा राशि रखी गई- पहले अनुपूरक बजट में कृषि सड़क, बिजली पेयजल पोषण सहित अन्य अधोसंरचना से संबंधित विभागों के लिए ज्यादा राशि रखी गई है। इसके अलावा महिला एवं बाल और एनवीडीए के लिए राशि रखी गई है। लोक निर्माण विभाग यानि पीडब्लूडी के लिए 1229 करोड़ प्रस्तावित हैं. इसमें से अधिकांश राशि खासतौर पर राज्य भर की बर्बाद सड़कें संवारने पर खर्च की जानी है. इस बार प्रदेश में मानसून के सीजन में जोरदार बारिश हुई है जिसमें राज्यभर में कई हजार किमी सड़कें उखड़ चुकी हैं. विभाग को इनकी मरम्मत के लिए ही कई करोड़ रूपए की दरकार है. पहले अनुपूरक बजट को मिलाकर 2.88 लाख करोड़ पार का बजट हो जाएगा- बता दें कि मौजूदा वित्तीय वर्ष का मुख्य बजट 2.79 लाख करोड़ का है। सामान्यत: सरकार एक वित्तीय सत्र में तीन अनुपूरक ले आती है। अभी पहले अनुपूरक बजट को मिलाकर 2.88 लाख करोड़ पार का बजट हो जाएगा।