भोपाल/मप्र- ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा नशा मुक्त भारत बनाने का राजयोग भवन अरेरा कॉलोनी भोपाल में लिया गया संकल्प।
ब्रह्माकुमारीज और भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा एक एमओयू साइन किया गया है, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मेडिकल विंग द्वारा देशभर में चलाया जा रहा है नशामुक्त भारत अभियान,नशा मुक्त भारत बनाने ब्रह्मा कुमारीज राजयोग भवन अरेरा कॉलोनी भोपाल में लिया गया संकल्प।नशा मुक्ति अभियान के दौरान भोपाल में रोजाना जगह जगह ब्रह्माकुमारी भाई और ब्रह्मा कुमारीज बहनों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में भोपाल 04 अप्रैल बीमा कुंज कोलार रोड मैं बीके पुष्पा बहनजी व अन्य बहनों के द्वारा एवं बीके आशीष भाई जी, बीके सीएस सपकाले भाई जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर नशा मुक्त भारत अभियान का उद्घाटन किया। नशा मुक्त भारत अभियान की श्रृंखला में भोपाल 20 अप्रैल 2023 चुना भट्टी कोलार रोड भोपाल में स्थित राम मंदिर परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कैलाश दीदी ने राजयोग की सरल विधि कराई तथा परमात्मा का नाम,रुप, स्थान कहां रहते हैं। सम्बंध, कर्तव्य बताया।तथा राजयोग की विशेषता पर प्रकाश डाला।बी.के.शिवानी बहन जी ने कहा जब हम मंदिर जाते हैं। वहां गलत काम नहीं करते हैं।डर रहता है भगवान देख रहे हैं।हम घर पर भी भगवान की पूजा करते हैं। लेकिन घर को हम मंदिर नहीं समझते। झगड़ते रहते है।नशा करते हैं। हमें स्वयं को परिवर्तन करने की आवश्यकता है।तभी घर मंदिर बन पायेगा। ।बीके आशीष भाई जी ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई,जीवन में कभी भी किसी भी परिस्थिति में, किसी के दबाव में आकर किसी भी नशे का प्रयोग नहीं करुंगा।हम सभी शपथ लेते हैं कि अपने परिवार, मित्रों एवं समाज को बचाने का भरपूर प्रयास करुंगा।हम सभी शपथ लेता हूं कि भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान से सम्बंधित सभी कानूनों का पालन ईमानदारी से करुंगा।हम सभी शपथ लेते हैं कि वातावरण और पर्यावरण को स्वच्छ एवं नशा-मुक्त रखने में पूरा सहयोगी बनूंगा। बी.के.ममता बहन जी ने बच्चों को नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा देकर श्रेष्ठ बनने की प्रेरणा दी। बीके इंजी.नरेश बाथम