कोरबा जिले में एसी में छिपकर बैठे धामन सांप (रैट स्नेक) को निकाल लिया गया, मामला शहर के कोसाबाड़ी स्थित एक घर का है। दरअसल एसी से अजीब तरह की डरावनी आवाज आ रही थी, जब घर के एक सदस्य ने थोड़ा पास जाकर सुना, तो वो सांप के फुफकारने की आवाज थी। जिसके बाद घरवाले डर गए।

घर के मुखिया ने सांप की खबर तुरंत RCRS संस्था को दी। स्नेक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बड़ी ही मुश्किल से एसी के अंदर छिपे बैठे सांप को बाहर निकाला। स्नेक कैचर अविनाश यादव ने कहा कि ये सांप 4 फीट लंबा है। उन्होंने कहा कि ये चूहे खाने के लिए घरों में घुसते हैं, इसलिए इन्हें रैट स्नेक भी कहा जाता है। फिलहाल स्नेक कैचर अविनाश यादव ने वन विभाग को सूचना देते हुए सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। धामन (रैट स्नेक) मध्यम आकार से लेकर बड़े आकार का सांप होता है। ये चूहा, चिड़िया जैसे जीवों को खाते हैं। वैसे तो यह सांप विषैला नहीं होता, लेकिन अपने मजबूत शरीर से लोगों को जकड़ने में भी सक्षम होता है। जिसके कारण इनका शिकार दम तोड़ देता है।