भोपाल 06अक्टूबर/वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह-2024
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह-2024 के छठवें दिन प्रातः 6.00 बजे पक्षी अवलोकन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में इंटरनेशनल स्कूल, वीएनएस कॉलेज गांधी मेडीकल कॉलेज अन्य सस्थाओं सहित 36 प्रतिभागियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के दर्शन किये जिनमें प्रमुख है ब्लैक डरोंगो ओपन बिल स्टोर्क, रेड मुनिया, ग्रे हेरॉन, ब्रॉज विंग जकाना, इंडियन रॉबिन, मैगपाई रॉबिन, व्हिस्टलिंग टील, पैराडाइस फ्लाईकैचर एव लिटिल कार्पोरेंट आदि तथा तितलियों में बटरफ्लाई कॉमन क्रो, ग्रे पेनसी, कॉमन ईवनिंग ब्लू टाईगर स्ट्राइपड टाईगर प्लेन टाईगर आदि को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे।
स्रोत व्यक्ति के रूप में श्री ए.के खरे, सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक डॉ. सुदेश वाघमारे, सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक, डॉ सगीता राजगीर एवं मो खालिक, भोपाल बर्डस तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक वन विहार श्री एस.के. सिन्हा द्वारा किया गया।
वन विहार में भ्रमण पर आये पर्यटकों के लिये 'बॉक थू क्विज कम एग्जिविशन' का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 पर्यटकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले पर्यटकों को पुरस्कृत किया गया।
7 अक्टूबर 2024 के कार्यक्रम
सोमवार 7 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे से कक्षा नर्सरी से पहली तक के बच्चों के लिये वन्य जीवों पर आधारित टोडलर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। साथ ही प्रातः 10.00 बजे से ही विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये 'वन्यजीव' विषय पर फेस पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह 2024 का समापन वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य तथा वन मंत्री के विशेष आथित्य में प्रातः 10.00 बजे सम्पन्न होगा। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत सम्पन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। साथ ही वन्यप्राणी संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को भी वन्यप्राणी संरक्षण पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये जायेंगे।
केके जोशी/बीके इंजी नरेश बाथम