"राष्ट्र निर्माण की ओर कदम: भारतीय नौसेना करेगी 'जहाज निर्माण' पर सेमिनार का आयोजन"
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना 23 जुलाई को नौसेना मुख्यालय में ‘जहाज निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण पर जहाज निर्माण सेमिनार’ का आयोजन करेगी। यह सेमिनार भारत सरकार, भारतीय नौसेना, शिपयार्ड, उद्योग, वर्गीकरण समितियों और शिक्षा जगत के प्रमुख हितधारकों को एक मंच उपलब्ध कराएगा।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य जहाज निर्माण से संबंधित विभिन्न नीतिगत पहलुओं पर सुसंगत और प्रगति-उन्मुख चर्चाओं को आसान बनाना है। प्रतिभागी विश्व स्तर पर लागू की जा रही भविष्य की तकनीकों का भी पता लगाएंगे और वैश्विक मानकों को पूरा करने वाले जहाज बनाने में भारतीय शिपयार्ड और उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करेंगे।
सेमिनार, नौसेना मुख्यालय के अंतर्गत एक प्रमुख युद्धपोत डिजाइन संगठन, युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो (डब्ल्यूडीबी), मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा।