गिरावट के बाद थमा शेयर बाजार
घरेलू शेयर बाजारों में दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला गुरुवार को थम गया। आज यानी गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 659.31 अंक उछलकर बंद हुआ।सेंसेक्स 1.12 फीसदी की मजबूती के साथ 59,688.22 अंक पर बंद हुआ।इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 174.35 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 17,798.75 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मजबूती और बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में बाजार में तेजी आई।इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के बीच रूपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे तेज हुआ। इसके साथ रूपया 79.72 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 79.72 पर खुली। दिन में कारोबार के दौरान इसने 79.65 का ऊपरी और 79.83 का निचला स्तर देखा।