उज्जैन ।   इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर आठ दिन पूर्व चिंतामन रेलवे स्टेशन के समीप दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पथराव किया गया था। इससे दो कोच के कांच में दरार आ गई। पथराव के कारण काेच में सवार यात्री डर गए थे। घटना के बाद आरपीएफ ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। बता दें कि इंदौर से भोपाल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को कुछ दिन पूर्व ही इंदौर से नागपुर तक विस्तारित किया गया है। ट्रेन के 10 व 11 अक्टूबर को सुबह 6.50 बजे उज्जैन सेक्शन के चिंतामन स्टेशन के समीप पहुंचने पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थर फेंके गए थे। इससे कोच नंबर सी-6 व सी-7 कोच के कांच फूट गए थे।

इससे अंदर सवार यात्री सहम गए थे। ट्रेन मैनेजर की शिकायत पर आरपीएफ़ ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। आरपीएफ ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था। दोनों के खिलाफ एक-एक हजार रुपये जुर्माने की कार्रवाई कर छोड़ दिया गया था। मामले में रेलवे पीआरओ का कहना है कि यात्री सुरक्षा को देखते हुए मामला दर्ज करवा दिया गया था। आरपीएफ ने सुरक्षा के तहत पूरे इंतजाम किए हैं।