प्रभारी मंत्री देवड़ा ने किया निर्माणाधीन शासकीय कन्या महाविद्यालय भवन का किया औचक निरीक्षण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री ने शनिवार को ग्राम पंचायत गुलवारा में करीब 15 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन शासकीय कन्या महाविद्यालय भवन का औचक निरीक्षण किया।

प्रभारी मंत्री देवड़ा ने निर्माणाधीन भवन के प्रत्येक कक्ष, छत, खेल मैदान और निर्माणाधीन सभाकक्ष का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये। मौके पर मौजूद पी.आई.यू के दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 1237 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन कॉलेज भवन में 20 क्लास रूम, प्रशासनिक ब्लॉक, स्टॉफ रूम, प्राचार्य कक्ष, 5 लेब, कम्प्यूटर रूम, कैंटीन, मेनेजमेंट एवं चौकीदार गार्ड रूम, पार्किंग रोड सहित आंतरिक पहुँच मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही 70-70 लाख रूपये की लागत से दो मल्टी पर्पज हॉल, 111 लाख रूपये की लागत से नीचे बास्केटबाल और ऊपर योगा कक्ष, बेडमिंटन कोर्ट, जिम आदि भी बन रहे हैं ।

इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंड़न, पूर्व महापौर  शशांक श्रीवास्तव मौजूद रहे।

 संतोष मिश्रा