भोपाल । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कल मीडिया से चर्चा में कहा कि मुरैना के पुलिस अधीक्षक भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। इंदौर के कमिश्नर से भी उन्होंने कहा कि आपकी कार्य प्रणाली को लेकर पार्टी कार्यकर्ता शिकायत कर रहे हैं। कमलनाथ ने पार्टी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में बैठकर इंदौर कमिश्नर, मुरैना के पुलिस अधीक्षक, भिंड और छतरपुर के कलेक्टर से फोन पर बात की। मुरैना के दिमनी में पार्टी के पदाधिकारी से बात की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश को लेकर आगामी रोड मैप संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा को उन्हें अपना चेहरा तक नहीं बनाया। वे बड़े कलाकार है। चुनाव परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि तीन तारीख ज्यादा दूर नहीं है तस्वीर साफ हो जाएगी। कमल नाथ ने दावा किया कि मध्य प्रदेश के मतदाता सच्चाई का साथ देंगे। कमलनाथ ने छतरपुर के राजनगर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह से फोन पर बात की और मीडिया में चल रही गोली चलने की घटना के बारे में जानकारी ली।