ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप की शुरुआत रविवार से हो रही है।पहले क्वालिफायर राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।इसके बाद 22 अक्टूबर  से सुपर 12 राउंड शुरू होगा।इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी 16 टीमों के कप्तान आपस में मिले और साथ में फोटो भी खिंचाई।इस दौरान पत्रकारों और स्थानीय लोगों ने सभी कप्तानों से कुछ सवाल भी किए।सवालों का जवाब देने के अलावा सभी कप्तानों ने मिलकर बाबर आजम का जन्मदिन भी मनाया।बाबर का यह जन्मदिन बेहद खास रहा।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच बाबर के लिए केक लेकर आए थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा "जब हम एशिया कप के दौरान पाकिस्तान से मिले,तो हम अपने परिवार, जीवन और हमारे पास कौन सी कारें हैं,इस बारे में बात कर रहे थे। हम उनके खिलाफ खेल के महत्व को समझते हैं,लेकिन हर समय इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।"