मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 200 अंक तक उछला, निफ्टी 18650 के पार पहुंचा
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूती लौटती दिख रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों तक उछला है जबकि निफ्टी 18650 के पार पहुंच गया। हालांकि ऊपरी स्तरों पर मामूली बिकवाली दिखी। बुधवार को बाजार की मजबूती में एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। निफ्टी में ब्रिटानिया के शेयरों में दो प्रतिशत तक की बढ़त दिख रही है। इससे पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट ढंग से बंद हुआ था। मंगलवार को सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ 62,792 पर बंद हुआ था। बीएसई के 30 में से 21 शेयरों में तेजी है। इसमें नेस्ले इंडिया के शेयर फिलहाल टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिख रहे हैं।