यूपीआई के जरिये लेनदेन जुलाई में रिकॉर्ड छह अरब के पार पहुंच गया। इस दौरान मूल्य के लिहाज से कुल 10.63 लाख करोड़ रुपये के यूपीआई लेनदेन हुए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूपीआई के जरिये जुलाई में रिकॉर्ड लेनदेन को उल्लेखनीय उपलब्धि बताया। इसे नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने और अर्थव्यवस्था को स्वच्छ बनाने के लोगों के सामूहिक संकल्प से हासिल किया गया है। डिजिटल भुगतान विशेष रूप से महामारी के दौरान मददगार रहा है। नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ट्वीट के जवाब में यह बात कही। सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा, यूपीआई के जरिये इस साल जुलाई में रिकॉर्ड 6 अरब से ज्यादा लेनदेन हुए। यह 2016 से अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।