विधानसभा अध्यक्ष के आमंत्रण पर आदिवासी अंचल से भोपाल विधानसभा पधारे आदिवासी बच्चे।
विधानसभा देख आश्चर्यचकित रह गए बच्चे और कहने लगे,कितना बड़ा होता है कितना सुंदर होता है विधानसभा। बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के आमंत्रण पर जनजातीय कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव, शाहपुरा जिला डिंडोरी मैं अध्ययनरत छात्रों ने विधानसभा परिसर हॉल में विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह व अन्य मंत्रियों से भेंट की तथा विधानसभा का भ्रमण किया। यह वह बच्चे हैं जिनका एक सपना होता विधानसभा देखना, कि विधानसभा कैसी होती है, इसमें कैसे कार्यवाही होती है, कैसे पक्ष विपक्ष एक दूसरे से वार्तालाप करते हैं। जब इन बच्चों से विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हंसते हुए पूछा कि और आओगे विधानसभा, तो उन बच्चों का जवाब था की आप हमें जरूर बुलाईएगा।विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इन मेहमान बच्चों की विधानसभा को लेकर जो भी जानने की इच्छा थी वह पूर्ण करते हुए, उन बच्चों का विधानसभा में भ्रमण से लेकर खानपान व उनके स्वागत में कोई भी कमी नहीं की गई। विधानसभा देख बच्चों के भी आश्चर्य का ठिकाना ना रहा वह कहने लगे बहुत ही अच्छा होता है विधानसभा। हमें बहुत अच्छा लगा विधानसभा आना। पत्रकारों ने बच्चो से जब पूछा कि कैसा लगा विधानसभा बच्चों ने कहा हमें बहुत अच्छा लगा और हम बार-बार आना चाहेंगे विधानसभा,हम अपने गांव जाकर बताएंगे कि कितना बड़ा होता है विधानसभा कितना अच्छा लगता है। बीके-नरेश बाथम