20 अप्रैल 2023 मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की वीडियो कांफ्रेसिंग समीक्षा बैठक, मंत्रालय स्थित बीसी कक्ष में आयोजित।
भोपाल/ 20 अप्रैल 2023 - मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा बैठक का आयोजन मंत्रालय स्थित वी.सी. कक्ष में किया गया। मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन प्रबंध संचालक श्रीमती जी. व्ही. रश्मि की अध्यक्षता में किया गया‚ जिसमें मुख्य रुप से मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की आय तथा आवक की समीक्षा की गई। आय शीर्ष में वर्ष 2022-23 में 1681.53 करोड़ रुपए की मंडी शुल्क की प्राप्ति का उल्लेख किया गया तथा आवक वर्ष 2022-23 में 406.41 लाख मेट्रिक टन की आवक दर्ज होने का उल्लेख किया गया। वर्ष 2023-24 के लिए मंडी समितियों के आय एवं आवक के लक्ष्यों का निर्धारण किया गया।अवैध व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए गए। माननीय उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों में तत्काल जवाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए‚ जहां अभियोजन स्वीकृति के प्रकरण लंबित हैं उन्हें तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए गए। मंडी प्रांगण एवं उपमंडी प्रांगण में अतिक्रमण ना हो तथा जहाँ अतिक्रमण हुए है वहा जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमणों को हटाये जाने के निर्देश दिए गए। मंडियों में कार्य दिवस अधिक हो तथा अवकाश के दिन कम से कम हो जिससे कृषको अपनी उपज विक्रय करने में परेशानी ना हो एसी व्यवस्था किये जाने के नर्देश दिए गए। विभागीय जांच के प्रकरणों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। ई-अनुज्ञा पोर्टल पर मंडी समितियों से अपेक्षित जानकारी समय सीमा में दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अपर संचालक गौतम सिंह‚ दिनेश कुमार द्विवेदी‚ डॉ एस.बी. सिंह‚ चन्द्र शेखर वशिष्ठ‚ संयुक्त संचालक सुश्री संगीता ढोके‚ उपसंचालक श्रीमती रश्मि कश्यप‚ घनश्याम पारदासानी‚ नितिन कोल्हे‚ कार्यपालन यंत्री दीपक गुप्ता‚ चीफ प्रोग्रामर संदीप चौबे‚ सहायक संचालक पीयूष शर्मा‚ अविनाश पाठे‚ अरविंद परिहार‚ योगेश नागले उपस्थित रहे। बैठक के अंत में प्रबंध संचालक महोदया द्वारा मंडी प्रांगण में व्यापक रूप से साफ सफाई‚ शुद्ध पेयजल‚ भोजन कैंटीन की व्यवस्था तथा कृषकों को चल रहे रवि सीजन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इस बाबत आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश देते हुए बैठक सधन्यवाद समाप्त की गई। योगेश नागले/बीके इंजी.नरेश बाथम