फरवरी 21, संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा की श्रृंखला में विकास यात्रा के 17 वें दिन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंगलवार को रायसेन जिले के ग्राम तरावली-बनियाखेड़ी और सुल्तानपुर में विकास यात्रा के दौरान 3 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी ने तरावली-बनियाखेड़ी मार्ग पर एक करोड़ 97 लाख 25 हजार के बॉक्स ब्रिज, 34 लाख 63 हजार की नल-जल योजना और 53 लाख 35 हजार रूपये लागत के नल कनेक्‍शन कार्य का शिलान्यास किया। ग्राम सुल्तानपुर में 20 लाख 45 हजार रूपये लागत के घरेलू नल कनेक्शन कार्य, 2 लाख 25 हजार के नाली निर्माण और 2 लाख 34 हजार रूपये के सीसी रोड का शिलान्यास किया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी ने विकास यात्रा में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के स्वीकृति-पत्र प्रदान किये। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी जल-जीवन मिशन की जल कलश-यात्रा में भी शामिल हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत सिंह मीणा सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण विकास यात्रा में साथ थे।

 महेश दुबे