संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा की श्रृंखला में सुरखी के अनेक ग्रामों में पहुँची विकास यात्रा

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में सुरखी के ग्राम पिपरियाघाट, औसानखेड़ी, बकेना, निवोदिया, सोनपुर, हिरनखेड़ा तथा कनेरा में विकास यात्रा में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया। मंत्री राजपूत ने कहा कि शिवराज सरकार विकास में विश्वास करने वाली सरकार है, जो बोलती है वो करती है। जिसका विकास शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की गली चोराहों तक दिख रहा है। विकास कार्यों का मूल्यांकन करना है तो अतीत में झांक कर देखो, जहाँ न सड़कें हुआ करती थी और न ही पर्याप्त बिजली थी। वर्तमान सरकार द्वारा हर गाँव को पक्की सड़क से जोड़ कर उनका विकास किया गया। पुल-पुलिया निर्माण कर ग्रामीणों को यातायात में सुलभता दी गई। इतना ही नहीं हर वर्ग के लिए योजनाएँ चलाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया गया। मंत्री राजपूत ने कहा कि यह राज्य सरकार की ही सोच थी कि हर वर्ग मजबूत और सशक्त हो, जिससे हमारा देश मजबूत और सशक्त बन सके।

विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि-पूजन:मंत्री राजपूत द्वारा विकास यात्रा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल आदि योजनाओं के हितग्राहियों को कार्ड वितरित कर शुभकामनाएँ दी। मंत्री राजपूत ने नल-जल योजना, राम जानकी मंदिर, आँगनवाड़ी भवन, चबूतरा एवं बाउंड्रीवाल, रविदास मंदिर, हनुमान मंदिर, सामुदायिक भवन, नाली निर्माण, निर्मल नीर, हाई स्कूल का अनुरक्षण कार्य, स्वास्थ्य केंद्र के अनुरक्षण कार्य आदि का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया।

विकास यात्रा का गाँव-गाँव में स्वागत किया गया। जन-प्रतिनिधि अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

 मुकेश दुबे