फरवरी 16,विकास यात्रा का 12वाँ दिन स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम बघेड़ी से किया विकास यात्रा का शुभारंभ
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने एक करोड़ 20 लाख रूपये से अधिक की नल-जल योजनाओं का किया शिलान्यास
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने गुरूवार को विकास यात्रा में रायसेन जिले के साँची विकासखंड के बघेड़ी, गुन्दरई, हिनोतिया, भूसीमेटा, चिलवाह, नकतरा सहित अन्य ग्रामों में जन-संवाद किया। ग्रामों में एक करोड़ 20 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।
मंत्री डॉ. चौधरी ने विकास यात्रा में जन-कल्याणकारी योजनाओं और क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति-पत्र भी वितरित किए।
मंत्री डॉ. चौधरी ने शासकीय प्राथमिक शाला बघेड़ी में बच्चों से शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बघेड़ी गाँव के स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। मंत्री डॉ. चौधरी ने यात्रा के दौरान ग्रामों में पौध-रोपण भी किया। जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, साँची जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन यात्रा में उपस्थित थे।
महेश दुबे