मंत्री सखलेचा ने खोर में विकास यात्रा में जन-सभा को किया संबोधित
फरवरी 17, विकास यात्रा का13वाँ दिन,संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा की श्रृंखला में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए शुरू की जा रही लाड़ली बहना योजना, मंत्री सखलेचा ने खोर में विकास यात्रा में जन-सभा को किया संबोधित, मंत्री सखलेचा ने ग्राम खोर में करोड़ों के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास।
राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान एवं अंतिम छोर के व्यक्ति को सशक्त, समृद्ध और आत्म-निर्भर बनाने के लिए कई योजनाएँ क्रियान्वित कर रही है। यह बात सूक्ष्म, लघु मध्यम, उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को विकास यात्रा के दौरान ग्राम खोर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
शुक्रवार को जावद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोर पहुँची विकास यात्रा का बड़ी संख्या में गाँव की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक कलश यात्रा निकालकर आत्मीय स्वागत किया। कलश यात्रा के दौरान मंत्री सखलेचा ने रास्ते में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने सभा स्थल पहुँचकर कन्या-पूजन के बाद करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया।
ग्रामवासियों को 2 करोड़ 85 लाख के विकास कार्यों की सौगात: मंत्री सखलेचा ने खोर में यात्रा में नल जल योजना में 137 लाख 85 हजार रूपए, 3 लाख 5 हजार रुपए से बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री वॉल, 1 लाख 50 हजार रूपए के यात्री प्रतीक्षालय सौंदर्यीकरण, 12 लाख 90 हजार रुपए की लागत की मॉडल स्कूल की बाउंड्री वॉल, 7 लाख 80 हजार रूपए के आँगनवाड़ी भवन, 6 लाख के गुजरखेड़ी आँगनवाड़ी भवन, 6 लाख 46 हजार रूपये से गुजरखेड़ी में ड्रेनेज चैनल, एक करोड़ के डोम निर्माण एवं 10 लाख से बनने वाले सी.सी. रोड निर्माण के कुल 2 करोड़ 85 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
महिलाओं को सशक्त बनाने लाड़ली बहना योजना का होगा शुभारंभ: मंत्री सखलेचा ने लाड़ली बहना योजना के संबंध में कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिससे महिलाओं को बेहतर शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य जैसी हर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में महिलाओं के जीवन को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है, जिसमें प्रदेश की हर गरीब महिला के खाते में प्रत्येक माह एक हजार रुपए डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं के जीवन को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने की एक अनुपम पहल है। मंत्री श्री सखलेचा ने बताया कि 5 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरना प्रारंभ हो जाएंगे और हर गाँव, हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे और जून महीने से बहनों के खाते के एक हजार रुपए आने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना से हमारी बहनों को नई खुशी मिलने जा रही है।
मंत्री सखलेचा ने एमएसएमई विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी देते हुए युवाओं से आत्म-निर्भरता की अग्रसर का आह्वान किया। साथ ही आमजन को सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से अवगत कराया और उनकी समस्याओं से सबंधित प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ प्रमाण-पत्र वितरित किए।
राजेश बैन