विकास यात्रा के दौरान मंत्री राजपूत ने कहा कि स्व-सहायता समूह की माताएँ-बहनें बन रही हैं आत्म-निर्भर।
फरवरी 22, संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा की श्रृंखला में विकास यात्रा के 18 वें दिन सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मीरखेड़ी,किशनपुर,रूसल्ला,कठोंदा पहुँची विकास यात्रा इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि स्व-सहायता समूह की माताएँ-बहनें बन रही हैं आत्म-निर्भर।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मीरखेड़ी, किशनपुर, रूसल्ला और कठोंदा में विकास यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। मंत्री राजपूत ने कहा कि शिवराज सरकार ने माताओं बहनों का दर्द समझा एवं कई फैसले लेते हुये महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये योजनाएँ संचालित है।
मंत्री राजपूत ने कहा कि एक समय था जब परिवार में बेटी का जन्म होते ही परिजन चिंतित हो जाते थे। राज्य सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना चला कर बेटियों का सम्मान बढ़ाया है। अब बेटियों के प्रति सकारात्मक वातावरण बना है। श्री राजपूत ने कहा कि हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिये जमीनी स्तर से योजनाएँ बनाई गई है। छोटे-छोटे स्व-सहायता समूह बना कर महिलाओं को रोजगार दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से अब ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान कम ही देखने को मिलते है। पक्की सड़क से हर गाँव का विकास हुआ है।
आयुष्मान कार्ड बना संजीवनी: परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से मरीज के लिये 5 लाख तक का ईलाज मुफ्त होता है। जन सेवा अभियान शिविर में सैकड़ों लोगों के गाँव-गाँव जाकर आयुष्मान कार्ड बनाये गये। मंत्री राजपूत ने विकास यात्रा में आहवान किया कि हर व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवाये, जिससे बीमारी के समय आयुष्मान कार्ड काम आ सके। विकास यात्रा के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को आयुष्मान कार्ड वितरित भी किये।
प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि: विकास यात्रा के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के उन विद्यार्थियों को 1 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की जिनके अंक 75 प्रतिशत से अधिक आये है। उन्होंने नये मतदाताओं का स्वागत किया और लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र, जमीन के पट्टे और संबंल कार्ड भी वितरित किये।
मुकेश दुबे