प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान के मिशन को सार्थक कर रही विकास यात्राएं:मंत्री दत्तीगांव
फरवरी 22, संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा की श्रृंखला में विकास यात्रा के 18 वें दिन मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि,प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मिशन को सार्थक कर रही विकास यात्राएं। यह बात औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने धार जिले के ग्राम लोहारीबुजुर्ग में विकास यात्रा के दौरान कही। जिले में विकास यात्रा का सिलसिला लगातार जारी है। विकास यात्रा के दौरान जिले में हितग्राहियों लाभांवित किया जा रहा हैं। बुधवार को प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास यात्रा के दौरान धार जिले के ग्राम पंचायत लोहारीबुजुर्ग के ग्राम माचकदा में कन्या पूजन के साथ विकास यात्रा शुरू की गई । विभिन्न योजनाओ में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। साथ ही चाठिया टंकी निर्माण मुक्तिधाम लागत 2.00 लाख रुपए, पाइअप पुलिया निर्माण लोहारी लागत 1.72 लाख रुपए, सी.सी. रोड लागत 10.00 लाख रुपए, सामुदायिक भवन बडोदिया लागत 10.00 लाख रुपए का भूमि पूजन एंव विद्युत ट्रांसफार्मर लागत 6.26 लाख रुपए, प्रधानमंत्री आवास 12 हितग्राहियों का लागत 16.56 लाख रुपए का लोकार्पण किया गया। हितग्राहियाें को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में निः शुल्क उपचार किया गया। खैरोद में पानी की टंकी की पाईप लाईन लागत 1 करोड़ 50 लाख रुपए, आंगनवाड़ी भवन खैराद लागत 9.00 लाख रुपए, आगनवाडी भवन अंतराय लागत 9.00 लाख रुपए,आंगनवाड़ी भवन मुसावदा लागत 9.00 लाख रुपए का लोकार्पण, कचरा वाहन लागत 2.50 लाख रुपए एंव प्रधानमंत्री सडक लागत 42.00 लाख रुपए लोकार्पण, नाली निर्माण लागत 5.25 लाख रुपए, नाली निर्माण 5.25 लाख रुपए लागत, सामुदायिक स्वच्छता परिसर लागत 3.65 लाख रुपए का भूमि भूजन किया गया। तीसगांव में विद्युत ट्रांसफार्मर लागत 8.08 लाख रुपए, पुलिया निर्माण हनुमान मंदिर लागत 15.00 लाख रुपए, तलाई निर्माण लागत 2.92 लाख रुपए, सी.सी. रोड लागत 04.11 लाख रुपए का लोकापर्ण किया गया। मंत्री दत्तीगांव एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम खेरोद में दो स्व सहायता समूह को नौ लाख रुपए के ऋण स्वीकृत पत्र और प्रशस्ति पत्र वितरित किए।
बबीता मिश्रा