मंत्री सखलेचा द्वारा जावद में 9 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन
फरवरी 21, संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा की श्रृंखला में विकास यात्रा के 17 वें दिन मंत्री सखलेचा द्वारा जावद में 9 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया, जावद नगर की विकास यात्रा में उमड़ा जन-सैलाब भव्य कलश यात्रा के साथ जावद में विकास यात्रा पहुँची।
एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में मंगलवार को विकास यात्रा जावद क्षेत्र में नयागॉव से शुरू होकर सुवाखेड़ा होते हुए जावद नगर पहुँची। यहाँ भव्य कलश यात्रा के साथ महिलाओं ने विकास यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। जावद नगर में यात्रा में जन-सैलाब उमड़ पड़ा।
जावद के कॉलेज परिसर से विकास यात्रा शुरू होकर जावद शहर के विभिन्न वार्डों में पहुँची। एमएसएमई मंत्री सखलेचा ने विकास यात्रा के दौरान नगर परिषद के 9 करोड़ 8 लाख रूपये के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने 15 लाख की लागत से नवनिर्मित स्व. वीरेंद्र कुमार सखलेचा द्वार एवं अवध पथ का लोकार्पण भी किया।
एमएसएमई मंत्री सखलेचा ने विकास यात्रा में कॉलेज के विद्यार्थियों को केरियर मार्गदर्शन देते हुए उनसे संवाद किया। मंत्री सखलेचा ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षा से क्षेत्र में क्रांति आई है। टेक्नोलॉजी की वजह से आज दुनिया सिमट कर काफी करीब आ गई है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें और आगे बढ़े। मंत्री सखलेचा ने कहा कि डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में जावद क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। डिजिटल बोर्ड एवं लेपटॉप और टेबलेट से तैयारी कर जावद क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के 20 से अधिक छात्र-छात्राओं ने जेईई एवं नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जावद का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस वर्ष जावद क्षेत्र के 200 से अधिक छात्र-छात्राएँ जेईई, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करें। छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टेबलेट और लेपटॉप उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। मंत्री सखलेचा ने जावद के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। एमएसएमई मंत्री सखलेचा ने कहा कि विकास यात्रा से आमजनों को सरकार द्वारा किये गये कार्यों एंव योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। उन्होने कहाकि लाड़ली लक्ष्मी योजना के साथ ही अब सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। इस योजना में महिलाओं को सालाना 12 हजार रूपये की राशि सरकार द्वारा भुगतान की जाएगी। इससे महिलाएँ आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकेगी। मंत्री सखलेचा द्वारा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ-पत्र भी वितरित किए गए।
राजेश बैन