भोपाल 25जनवरी/जल संसाधन मंत्री सिलावट ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रदेश के नागरिकों को 76 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि भारत में गणतंत्र की स्थापना के पावन दिवस पर आज हम देश के उन वीर सपूतों को याद करें, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और देश में मजबूत गणतंत्र स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि हम सब आज देश और प्रदेश की तरक्की एवं विकास का संकल्प लें।
पंकज मित्तल/बीके इंजी नरेश बाथम