IPL 2024। इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाज जमकर गेंदबाजों की क्लास लगा रहे हैं। अब तक खेले गए कई मुकाबलों में दो इनिंग में 200 से अधिक रन बन चुके हैं। कुछ दिनों पहले एसआरएच और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 549 रन बनाए।

पहली पारी में एसआरएच ने 287 रन बनाए। वहीं, आरसीबी ने 262 रन बनाए। इस मैच एसआरएच के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली। हेनरी क्लासेन ने 67 रन बनाए।

इस मैच में लगे सबसे ज्यादा बाउंड्रीज

वहीं, आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक ने 85 और फाफ डुप्लेसी ने 62 रन की पारी खेली। इस मैच में कई रिकॉर्ड धराशायी हो गए। इस मुकाबले में 81 बाउंड्रीज लगे, जो आईपीएल के इतिहास में किसी एक मैच में लगी सबसे ज्यादा बाउंड्री है। मुकाबले में दोनों टीमों को मिलाकर 43 चौके और 38 छक्के लगे।

इससे पहले साल 2010 में सीएसके और आरआर के बीच हुए मैच में चेपॉक के मैदान में कुल 69 बाउंड्री लगी थीं। साल 2024 में एसआरएच और एमआई के बीच हुए मुकाबले में 69 बाउंड्री के रिकॉर्ड की बराबरी हुई थी।

दिल्ली बनाम हैदराबाद मैच में लगे 71 बाउंड्रीज

वहीं, शनिवार को खेले गए दिल्ली और हैदराबाद के मुकाबले में भी खूब बाउंड्रीज लगे। इस मैच में 71 बाउंड्रीज लगे, जिसमें 40 चौके और 31 छक्के शामिल थे। हालांकि, इस मैच को हैदराबाद ने 67 रन से जीत लिया।

एसआरएच ने जड़े 22 छक्के

एसआरएच ने इस मैच में 22 सिक्स जड़े। वहीं, टी 20 क्रिकेट का ये दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे। वहीं, एसआरएच ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।