बालाघाट ।  जिस घर में एक दिन पहले शादी की खुशियां थीं, उस घर में आज मातम पसरा है। किरनापुर के देवगांव में रहने वाले राहंगडाले परिवार में शनिवार को शादी थी। चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए टिकेश पिता घनश्याम राहंगडाले रायपुर से मोटरसाइकिल से निकला था, लेकिन किरनापुर क्षेत्र के हल्बीटोला व परसवाड़ा के बीच हादसे का शिकार हो गया। विपरित दिशा से आ रही बस क्रमांक एमपी 50 पी 0799 से टिकेश की भिड़ंत हो गई। यात्री बस लांजी की ओ जा रही थी। हादसे में टिकेश ने मौके पर दम तोड़ दिया। किरनापुर पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। टिकेश रायपुर में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। उसकी पत्नी और दो बच्चे देवगांव में ही रहते है। बताया गया कि टिकेश परिवार में इकलौता पुत्र था। वह समय-समय पर परिवार से मिलने रायपुर से देवगांव आता था। शनिवार को होने वाली चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए टिकेश देवगांव आ रहा था। घटना के बाद टिकेश का स्वजन बदहवास हैं और गांव में मातम पसरा है।

इनका कहना

घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था। बस को जब्त कर थाने में रखवा दिया गया है। बस मालिक को थाने बुलाया गया है। पंचनामा कार्रवाई और पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

किरनापुर थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा -