भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार देर रात 14 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें दो अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया और विनोद कुमार को मंत्रालय से बाहर भेजा गया है। कंसोटिया अब महानिदेशक प्रशासन अकादमी और विनोद कुमार को संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान होंगे। दोनों 1989 बैच के अधिकारी हैं।वहीं, अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल को एक बार फिर वन विभाग में पदस्थ किया है। वह अभी कृषि विभाग का दायित्व संभाल रहे हैं। एक अन्य महत्वपूर्ण परिवर्तन जनसंपर्क विभाग में किया गया है। डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े एक बार फिर आयुक्त जनसंपर्क होंगे। 

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव वीरा राणा के साथ विचार विमर्श करने के बाद देर रात तबादला प्रस्ताव का अनुमोदन किया।अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार महानिदेशक प्रशासन अकादमी के साथ मंत्रालय में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे। वहीं, लगभग साढ़े पांच वर्ष से स्कूल शिक्षा विभाग का दायित्व संभाल रहीं प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के साथ आनंद विभाग का अतिरिक्त विभाग दिया है। वे पूर्व की तरह विशेष आयुक्त (समन्वय) मध्य प्रदेश भवन की जिम्मेदारी निभाती रहेंगी।आयुक्त सह संचालक कृषि एम सेल्वेंद्रन को अब विभाग का सचिव भी बनाया गया है। सचिव तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार डॉ. संजय गोयल स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव होंगे। 

वहीं, पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक रघुराज एम आर को सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का जिम्मा दिया है।आयुक्त शहडोल बाबू सिंह जामोद को आयुक्त रीवा संभाग बनाने के साथ शहडोल संभाग का अतिरिक्त प्रभार, आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर तथा श्रम आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह को संचालक भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, सचिव जल संसाधन कृष्ण गोपाल तिवारी को आयुक्त नर्मदापुरम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री को आयुक्त ग्वालियर संभाग, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस को आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर तथा श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अपर सचिव हरजिंदर सिंह को संचालक राज्य शिक्षा केंद्र पदस्थ किया है।