बालोद शहर के मिनी माता चौक के पास भाटिया पेट्रोल पंप में बड़ा हादसा टला गया। डीजल भरवाने के दौरान एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस में आग लग गई और इसे देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई और आसपास के लोगों की नजर आग पर पड़ी तो लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए अग्निशमन सिलेंडर के माध्यम से तत्काल बुझाने का प्रयास किया गया चूंकि आग तुरंत ही लगी थी और फैल नहीं पाई, जिसके कारण आग बुझाने में काबू पाया गया।घटना सोमवार सुबह आठ बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बस के डीजल टैंक में लीकेज था, जिसके कारण इस आग लगना बताया जा रहा है। यह बस डीजल भरवाने के लिए खड़ी हुई थी, गनीमत रही कि पंप आग के चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। आग लगने की घटना के बाद बस को पेट्रोल पंप के पास से धक्का देकर दूर हटाया गया।