भोपाल । मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनव के पहले कांग्रेस पार्टी में एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला दोबारा लागू होने जा रहा है। एक से ज़्यादा पदों पर जमे व्यक्तियों को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में विधानसभा चुनावों में लडऩे वाले जिलाध्यक्षों को हटाया जाएगा। विधायक और मुरैना जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष ने बुधवार को इस्तीफा दिया है। कई और विधायकों के नाम भी अभी लिस्ट में है जिनका पद से हटना तय माना जा रहा है।
विधायकों को पूरा फोकस अब 2023 के चुनाव पर रखने की हिदायत दी गई है। विधायक झूमा सोलंकी, हर्ष विजय गहलोत भी से अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले सकते हैं। कुछ समय पहले जीतू पटवारी भी मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं। आज की बैठक में जिला प्रभारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। अब जिलों में प्रभारी कांग्रेस संगठन की मजबूती तय करेंगे। इधर बीजेपी में संगठन की बैठक के बाद भीतरघातियों के ख़िलाफ कड़ा एक्शन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में निवाड़ी जिले के जिला उपाध्यक्ष को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। अमित राय जिला पंचायत और नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करते हुए पाए गए थे। पार्टी ने अनुशासनहीनता के तहत 6 साल के लिए निलंबित किया है। बताया जाता है किअमित राय नोटिस के बाद भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे।