शहडोल ।    ट्रेन की चपेट में आने से 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी और 10 साल के बच्चे के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। 10 साल का मासूम जिस ट्रैक पर चल रहा था, उस पर ट्रेन आ गई। आवाज देने पर नहीं हटा तो पिता ने अपनी जान की बाजी लगा दी और बेटे को सुरक्षित कर दिया। पिता ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।  मामला शहडोल जिले के बुढ़ार का है। पुलिस के मुताबिक 58 वर्षीय बहादुर खान पिता सिपाही अंसारी अपनी पत्नी और 10 साल के बच्चे के साथ बुढ़ार रेलवे साइडिंग रोड पर पटरी पार कर रहे थे। अचानक सामने से ट्रेन आ गई। बहादुर खान ने बेटे को जोर से आवाज दी। फिर उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। ट्रेन की चपेट में आने से बहादुर खान की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा सुरक्षित है। इस हादसे में पिता के टुकड़े हो गए। इस नजारे को जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया। घटना के बाद पत्नी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है। रेलवे पुलिस और बुढ़ार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।