नई दिल्ली । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे और राजनीतिक दलों  के नेताओं के साथ मुलाकात पर आरजेडी (नेता शरद यादव  ने कहा है कि विपक्ष के नेताओं को एक साथ लाना बेहद ही मुश्किल काम है, लेकिन कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से मुलाकात हुई थी और इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान चर्चा हुई कि कैसे तमाम विपक्षी दलों को एक साथ लाया जा सके। हालांकि, यह काम बहुत मुश्किल है और चुनौतीपूर्ण है लेकिन फिर कोशिश की जा रही है। शरद यादव ने कहा कि फिलहाल सबसे जरूरी यह है कि तमाम विपक्षी राजनीतिक दलों से चर्चा शुरू हो अगर एक बार सहमति बन जाती है तो चेहरा तो बाद में भी तय हो जायेगा। नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा था कि वर्तमान में विपक्ष के नेता के तौर पर कोई चेहरा नहीं है, लेकिन लगता है कि नीतीश सभी विपक्षी दलों में स्वीकार्य चेहरा हैं। उन्होंने नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि आज देश को जरूरत है कि विपक्ष एकजुट हो और नीतीश कुमार इसी काम करने के लिए निकले हैं। नीतीश कुमार एक मिशन पर हैं और वो सफल भी होंगे। इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा था कि आज के राजनीतिक माहौल को देखते हुए ये जरूरी हो गया है कि सभी विपक्षी एकजुट हो जाएं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर नीतीश कुमार से बड़ा चेहरा कोई नहीं हो सकता है। कभी नीतीश कुमार के पुराने सारथी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव  उनसे मनमुटाव के के चलते साल 2018 में जेडीयू से बगावत कर लोकतांत्रिक जनता दल नाम से अपनी अलग राजनीतिक पार्टी का गठन किया था। इसके बाद शरद यादव ने आरजेडी का 2019 थाम लिया था।